आम का सलाद | Aam Ka Salad
आम का सलाद बनाना बहुत ही आसन है लेकिन इसमें केवल आम को सही तरीके से काटना आना चाहिए . अगर आपको आम को सही तरीके से काटना नही आता तो भी कोई बात नही बाजार में कटे हुए आम भी मिलते है, आइये हम बताये है की आम के सलाद में क्या क्या सामग्री चाहिए और आम का सलाद कैसे बनाए |
सामग्री:
आम का सलाद
• 1 कप आम – कटा हुआ ।
• 1/2 कप खीरा – कटा हुआ
• 1/2 कप टमाटर – कटा हुआ
• 1/2 कप गाजर – कटा हुआ
• नमक स्वादानुसार
• 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
• 2 बड़े चम्मच नींबू रस
• 1 बड़ा चम्मच ऑरेगेनो
विधि:
सारी सामग्री को एक साथ मिलकर मिक्स कर दे ओर पांच मिनट तक फ्रिज में रखकर सर्व करें।
सर्विगः 1-2
Comment here