राजस्थानी मिक्स सदाबहार सलाद || Mix Evergreen Salad Recipe in hindi || Hindi Recipe मिक्स सदाबहार सलाद - हमारी वे...
राजस्थानी मिक्स सदाबहार सलाद || Mix Evergreen Salad Recipe in hindi || Hindi Recipe
मिक्स सदाबहार सलाद -
हमारी वेबसाइट पर बहुत से सलाद बनाने की विधियां उपलब्ध है, मिक्स सलाद बनाने के लिए आपको निम्न सामग्रियों की आवश्यकता होंगी जो इसप्रकार है
सामग्री:-
1. एक मूली के टुकड़े, 2. एक गाजर के टुकड़े, 3. एक खीरे के स्लाइड, 4. एक कप कसी हुयी पत्ता गोभी , 5. एक छोटी चम्मच पीसी हुई चीनी, 6. एक कटा हुआ चुकन्दर, 7. आधा छोटी चम्मच पीसी हुयी काली मिर्च, 8. आधा छोटी चम्मच काला नमक, 9. एक बड़ी चम्मच निम्बू का रस
मिक्स सदाबहार सलाद बनाने की विधि :-
- सलाद प्लेट में सबसे निचे पत्ता गोभी फैलाकर सजा दे. इसके ऊपर मूली, खीरे, चकुंदर व गाजर सजा दे
- चीनी, काली मिर्च, व काला नमक एक-एक कर सलाद के चारो ओर बुरक देवे.
- निम्बू का रस ऊपर से बुरककर खाने के लिए तैयार है.
कोई टिप्पणी नहीं